बिग बॉस 14 की सीनियर गौहर खान इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के हस एक पल को इंजॉय रही हैं। शादी का एक हफ्ता होने के बाद गौहर खान और जैद दरबार नए साल का जश्न मना रहे हैं। इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए गौहर खान और जैद दरबार ने एक साथ पूरा दिन बिताया।
#GauaharKhan #ZaidDarbar #GauaharZaidNewYear